Wednesday, March 12, 2025
HomeSarkari Yojanaनई वृद्धा पेंशन का पैसा कब आएगी, कितना पैसा मिलेगा जाने

नई वृद्धा पेंशन का पैसा कब आएगी, कितना पैसा मिलेगा जाने

- Advertisement -
- Advertisement -


New Old Age Pension Kab Aaegi 2024 :- यदि आपके उत्तर प्रदेश की वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन किया है और पहली बार पेंशन का इंतजार कर रहे है तो आप यह जरुर जानना चाहते होगें कि नई वृद्धा पेंशन का पैसा आखिर कब तक मिलेगा और कितना पैसा हमें मिलेगा ! इस योजना के तहत यूपी के बुजुगों जिनकी उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक है उन्हें इस योजना के तहत 1000 रुपये प्रतिमाह पेंशन सीधे खाते में भेजी जाती है !

अगर आप अपनी पहली वृद्धा पेंशन की किस्त का इंतजार कर रहे है तो सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आपका फॉर्म कम्पलीट हुआ या नहीं कुछ बुजुर्ग पेंशन ऑनलाइन करके के बाद पेंशन का इंतजार करते रहते है, लेकिन उन्हें पता नहीं होगा कि उनका फॉर्म अभी कम्पलीट नहीं हुआ है ! हम आपको बताएगें कि कैसे आप पता करेगें कि वृद्धा पेंशन का फॉर्म कम्प्लीट हुआ या नहीं कैसे चेक करें !

New Vridha Pension Ka Paisa Kab Aayega

वृद्धा पेंशन आवेदन करने के बाद आपको यह चेक करना होता है कि आपका फॉर्म कम्प्लीट हुआ या नहीं पेमेंट के लिए बेनेफिसरी बनाई गयी या नहीं, बेनेफिसरी Approved है या नहीं इसे आप घर बैठे ऑनलाइन ही चेक कर सकते है ! और अब वृद्धा पेंशन का पैसा डीबीटी के माध्यम से भेजा जाता है इसलिए आपके बैंक अकाउंट से डीबीटी भी लिंक होना चाहियें यदि डीबीटी लिंक नहीं होगा तो आपको योजना का फायदा नहीं मिलेगा !

See also  PM Kisan 19th Installment Payment Upload On PFMS

फॉर्म कम्पलीट है या नहीं इसे आप आवेदन का स्टेटस चेक करके पता कर सकते है !

UP Old Age Pension Status Check 2024

यदि आपने वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, तो घर बैठे ही अपने आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करें

  • सबसे पहले आपको एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |
  • इसके बाद आपको होम पेज पर वृद्धावस्था पेंशन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको आवेदक लॉग इन पर क्लिक करना है |
New Old Age Pension Kab Aaegi 2024
  • अब आपको अपनी डिटेल्स जैसे – रजिस्ट्रेशन संख्या और मोबाइल नंबर दर्ज कर Login करना है |
  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने Dashboard ओपन हो जायेगा|
  • अब आपको Print Application के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
New Old Age Pension Kab Aaegi 2024 : नई वृद्धा पेंशन का पैसा कब आएगी, कितना पैसा मिलेगा जाने
  • आपके सामने फॉर्म का स्टेटस आ जायेगा |
  • इस तरह से आप घर बैठे वृद्धा पेंशन का स्टेटस चेक कर सकते है |

आवेदन की स्थिति में दिए गये महत्वपूर्ण बिंदु

  • BDO/SDM Action Status :- Approved On (Date) होना चाहिए, यदि Pending दिखा रहा है तो इंतजार करें !
  • DWO Action Status :- Approval Process flow Completed On Date होना चाहिए, यदि Pending दिखा रहा है तो इंतजार करें !
  • PFMS Status :- Accepted होना चाहिए, यदि Pending दिखा रहा है तो इंतजार करें !
  • Reverification Status :- Approved होना चाहिए, यदि Pending दिखा रहा है तो इंतजार करें !
  • आधार सत्यापन :- Verified on Date होना चाहिए, यदि Pending दिखा रहा है तो KYC करें !
  • Rejected form PFMS with reason UID NEVER ENABLE FOR DBT Response date दिखा रहा है तो आपको अपने बैंक खाते में DBT को Enable यानि चालू करना चाहिए इसके लिए बैंक में संपर्क करें !
See also  UP Divyang Pension Payment Approved 2025

बेनेफिसरी बनी या नहीं इसे आप स्टेटस चेक करके पता कर सकते है !

UP New Beneficiary Status

UP New Beneficiary Status
  • फिर आपको DBT Status Tracker के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
New Old Age Pension Kab Aaegi 2024 : नई वृद्धा पेंशन का पैसा कब आएगी, कितना पैसा मिलेगा जाने
  • इसके बाद आपके सामने DBT Status of Beneficiary and Payment Details (Beta ver 1.0) कर पेज खुलकर आ जायेगा !
  • इसके बाद आपको Category में स्कीम का चयन करना है , यूपी पेंशन योजना के लिए Any Other External System को सेलेक्ट करना है !
  • इसके बाद आपको DBT Status में Beneficiary Validation पर क्लिक करना है !
  • अब आपको Application Id (अपना रजिस्ट्रेशन नंबर) दर्ज कर कैप्चा डालकर Search बटन पर क्लिक करना है !
  • इसके बाद आपके सामने Beneficiary Details खुलकर आ जाएगी !
  • यदि No Record Found लिख कर आता है तो अभी तक आपकी Beneficiary नहीं बनाई गया है आपको इंतजार करना होगा !
New Old Age Pension Kab Aaegi 2024 : नई वृद्धा पेंशन का पैसा कब आएगी, कितना पैसा मिलेगा जाने
  • इस तरह से आप UP Pension Beneficiary Details Check ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकते है !

New Old Age Pension Kab Aaegi 2024

अब यदि आपके यह सभी चीजे कम्पलीट है तो आपको अक्टूबर नवम्बर और दिसम्बर की किस्त में नई पेंशन का पैसा मिलेगा सभी कुछ लाभार्थियों का तीसरी किस्त का पैसा PFMS पर अपलोड कर दिया गया है और बहुत से लोगों का अभी बाकी है ! इंतजार करें जल्द ही नये वृद्धा पेंशनर की अक्टूबर नवम्बर और दिसम्बर की किस्त में पैसा दिसम्बर के महीने में खाते में आना शुरू हो जायेगा इसके साथ रुकी हुयी पेंशन का पैसा भी मिलेगा !

Old Age Pension Status Check UP – Direct Link

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आप तक सबसे पहले अपने इस Website के माध्यम से पहुँचाते रहेंगे sarkariyojanaguru.in, तो आप हमारे Website को फॉलो करना न भूलें !

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरुर करें !

See also  UP Old Age Pension New Payment Update

इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद,,,,

नीचे दिए गये सोशल मिडिया के लिंक पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते है, जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुँच सके !

UP Vridha Pension Status Check 2024
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments