UP Pension Beneficiary Status Check :- यदि आपको यूपी सरकार द्वारा चलाई जा रही वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन योजना के लिए आवेदन किया है और पेनिसों का पैसा आने का इंतजार कर रहे है तो आपको बता दूँ कि सभी नये लाभार्थियों का PFMS पोर्टल पर बेनेफिसरी बताई जाती है उसके बाद ही पेंशन का पैसा लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से डाला गया है !
अगर आप UP Pension Beneficiary Status को ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी हो सकता है ! इस लेख में हम आपको बताएगें कि कैसे आप अपने फॉर्म का बेनेफिसरी स्टेटस को चेक कर सकते है पूरी प्रक्रिया नीचे विस्तार में बताई जा रही है जिसे पढ़कर आप आसानी से पता कर पायेगें कि आपके फॉर्म की बेनेफिसरी बनाई गयी या नहीं !
UP Pension Form Check Beneficiary Status
यूपी के नये वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन को बेनेफिसरी बनाकर पेंशन का पैसा डाला गया है आप घर बैठे यह पता कर पायेगें कि आपके फॉर्म की बेनेफिसरी बनाई गयी या नहीं Approved हुयी या Pending या Reject पूरी जानकारी अपने मोबाइल के माध्यम से चेक कर सकते है ! इसके लिए आपके पास अपने फॉर्म का रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए जिसको दर्ज कर आसानी से स्टेटस चेक कर पायेगें !
UP Pension Beneficiary Status Check
जिन पेंशन लाभार्थी को पहली बार पेंशन का पैसा मिलना है नये पेंशनर है उसके सभी के लिए बड़ी खुशखबरी है ! नये वृद्धा पेंशन लाभार्थियों की बेनेफिसिरी बनाना शुरू हो गया है ! यदि आप पता करना चाहते है कि आपकी बेनेफिसरी अभी तक बनाई गयी है या नहीं तो इसका पूरा प्रोसेस नीचे बताया गया है जिसे पढ़कर आप बहुत ही आसानी से Beneficiary Status Check Online कर पायेगें !
यदि आपकी बेनेफिसरी नहीं बनी है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है आप इंतजार करें जल्द ही आपकी Beneficiary Create हो जाएगी !
UP Pension Beneficiary Status
- फिर आपको DBT Status Tracker के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
- इसके बाद आपके सामने DBT Status of Beneficiary and Payment Details (Beta ver 1.0) कर पेज खुलकर आ जायेगा !
- इसके बाद आपको Category में स्कीम का चयन करना है , यूपी पेंशन योजना के लिए Any Other External System को सेलेक्ट करना है !
- इसके बाद आपको DBT Status में Beneficiary Validation पर क्लिक करना है !
- अब आपको Application Id (अपना रजिस्ट्रेशन नंबर) दर्ज कर कैप्चा डालकर Search बटन पर क्लिक करना है !
- इसके बाद आपके सामने Beneficiary Details खुलकर आ जाएगी !
- यदि No Record Found लिख कर आता है तो अभी तक आपकी Beneficiary नहीं बनाई गया है आपको इंतजार करना होगा !
- इस तरह से आप UP Pension Beneficiary Details Check ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकते है !
Beneficiary Details महत्वपूर्ण बिंदु
- NPCI Status में Validated लिखा होना चाहिए !
- Approved by Agency इसमे आप पता कर पायगें कि आपकी Beneficiary Approved हुयी या नही ! Approved लिखा होना चाहिए !
- Status Of Beneficiary में Created होना चाहिए यदि Beneficiary Update संशोधन की गयी होगी तो Updated लिखकर आएगा !
- Beneficiary Code में आपका फॉर्म का Beneficiary Code देखने को मिल जाता है !
UP Pension Beneficiary Details Check – Direct Link
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आप तक सबसे पहले अपने इस Website के माध्यम से पहुँचाते रहेंगे sarkariyojanaguru.in, तो आप हमारे Website को फॉलो करना न भूलें !
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरुर करें !
इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद,,,,
नीचे दिए गये सोशल मिडिया के लिंक पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते है, जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुँच सके !