Sunday, December 22, 2024
HomeSarkari Yojanaपेंशन से NPCI लिंक है या नहीं ऐसे पता करें

पेंशन से NPCI लिंक है या नहीं ऐसे पता करें

- Advertisement -
- Advertisement -


UP Pension Check NPCI Status 2024 :- यदि आपको यूपी की वृद्धा-विधवा और दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ मिलता है या ऑनलाइन आवेदन किया है तो आपको बता दूँ कि अब यूपी पेंशन का पैसा आधार बेस्ड यानि DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजा जाता है यदि आपके बैंक खाते से एनपीसीआई लिंक नहीं होगा तो आपको यूपी की पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलगा ! इसलिए आपको NPCI Status को जरुर चेक करना चाहिए !

अगर आप UP Pension NPCI Status Check Process जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ें ! हम आपको बताएगें कि कैसे आप यूपी की पेंशन फॉर्म का NPCI स्टेटस घर बैठे मोबाइल के माध्यम से कैसे चेक करें पूरी प्रक्रिया नीचे विस्तार में बताई जा रही है जिसे पढ़कर आप आसानी से अपनी पेंशन का एनपीसीआई स्टेटस चेक कर पायेगें !

Check NPCI Status Online 2025

अब यूपी की वृद्धा-विधवा और दिव्यांग पेंशन योजना का पैसा डीबीटी के माध्यम से भेजा जाता है जरुरी नहीं है कि अपने जो बैंक खाता फॉर्म में लगाया है उसी में पेंशन का पैसा आये, जिन भी बैंक खाते में NPCI लिंक होगा उंसी बैंक खाते में पेंशन का पैसा चला जायेगा और यदि NPCI लिंक नहीं है तो पेमेंट रिजेक्ट या faild हो जायेगा !

आप NPCI Status चेक करके पता कर सकते है कि आपके किस बैंक खाते में NPCI Enable है और सरकारी योजनाओं का पैसा उसी बैंक खाते में आपको मिलेगा ! अगर NPCI Disable होगा तो आपको सरकारी योजनाओं का फायदा नहीं मिलेगा !

See also  SSC JE Result 2024 for Tier I is released as Merit List @ssc.gov.in

Check NPCI Status Online

आप सभी को बता दूँ कि अब सभी सरकारी योजनाओं का पैसा डीबीटी के माध्यम से भेजा जाता है चाहे वह केंद्र की योजना हो या राज्य सरकार की अब आधार बेस्ड ही भुगतान सभी योजनाओं का होगा है ! ऐसे में अगर आपके बैंक खाते में NPCI लिंक नहीं होगा तो आपको सरकारी योजना का फायदा नहीं मिलेगा तो इसलिए आपको NPCI Status को जरुर देखना चाहिए ! इससे यह पता चलेगा कि NPCI Enable यानि चालू या Disable बंद है और यह भी पता कर पायेगें की किन बैंक में आपका NPCI लिंक है ! सरकारी योजना का फायदा इसकी बैंक में आएगा !

Check NPCI Status Online 2024

DBT स्टेटस चेक करने के लिए आपको पास आधार कार्ड होना चाहिए और आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए तभी आप NPCI Status Check 2024 कर सकते है ! स्टेटस चेक करने के लिए आपको नीचे बताये गये प्रोसेस को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से अपना स्टेटस चेक कर सकते है !

NPCI Enable Disable Status Check

आधार सीडिंग या DBT/NPCI ऑनलाइन चालू करने या बंद करने के लिए आपको नीचे बताये गये प्रोसेस को फॉलो करने आसानी से घर बैठे Aadhar Seeding या De-Seeding कर सकते है !

  • सबसे पहले आपको भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ( National Payments Corporation of India) के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है !
  • इसके बाद आपको Consumer के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
UP Pension Check NPCI Status 2024
  • अब आपको Bharat Aadhar seeding Enabler (BASE) पर क्लिक करना है !
UP Pension Check NPCI Status 2024 : पेंशन से NPCI लिंक है या नहीं ऐसे पता करें
  • इसके बाद आपके सामने NPCI का पेज खुलकर आ जायेगा !
See also  Punjab ETT Result 2024 to be released @educationrecruitmentboard.com
UP Pension Check NPCI Status 2024 : पेंशन से NPCI लिंक है या नहीं ऐसे पता करें
  • फिर आपको Aadhar Mapping Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
UP Pension Check NPCI Status 2024 : पेंशन से NPCI लिंक है या नहीं ऐसे पता करें
  • इसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर को दर्ज करना है !
  • कैप्चा को डालकर Check Status के बटन पर क्लिक करें !
  • उसके बाद आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जायेगा जिसको वेरीफाई करना है !
  • ओटीपी वेरीफाई करने के बाद स्टेटस खुलकर आ जाता है !
UP Pension Check NPCI Status 2024 : पेंशन से NPCI लिंक है या नहीं ऐसे पता करें
  • यहाँ पर आप Mapping Status में अगर Enable आ रहा है तो आपका DBT चालू है !
  • अगर Mapping Status में Disable दिखा रहा है तो आपका DBT चालू नहीं है !
  • Bank Name में आपको बैंक दिख जायेगा आधार सीडिंग में लिंक होगा !
  • इस तरह से आप Aadhar Seeding Status Check कर सकते है !

How To Link DBT Online All Bank – Direct Link

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आप तक सबसे पहले अपने इस Website के माध्यम से पहुँचाते रहेंगे sarkariyojanaguru.in, तो आप हमारे Website को फॉलो करना न भूलें !

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरुर करें !

इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद,,,,

नीचे दिए गये सोशल मिडिया के लिंक पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते है, जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुँच सके !

DBT Enable Disable Bank Account Status Check
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments