Thursday, December 5, 2024
HomeSarkari Yojanaहाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन बनवाएं घर बैठे 2024

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन बनवाएं घर बैठे 2024

- Advertisement -
- Advertisement -


Apply for Your HSRP Number Plate Online :- अब सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है यदि आपके पास भी टू व्हीलर फोर व्हीलर आदि गाड़ी है तो आपके अपने वाहन में HSRP Number Plate लगना जरुरी है नहीं तो आपको 5000 से 10000 रुपए तक का जुर्माना चालन भरना पड़ सकता है !

यदि आप घर जानना चाहते है कि घर बैठे HSRP Number Plate Online कैसे मगवायें तो इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ें ! हम आपको बताएगें कि कैसे आप हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन आर्डर कर घर बैठे मगा सकते है ! नंबर प्लेट आर्डर करने की पूरी प्रक्रिया नीचे विस्तार में बताई जा रही है जिसे पढ़कर आप आसानी से आर्डर कर पायेगें !

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट HSRP क्या है ?

HSRP का पूरा नाम हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट होता है, जो देश में सभी वाहनों के लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है ! HSRP नंबर प्लेट की खास बात है, कि यह एल्युमीनियम की बनी होती हैं, जिसमे विशेष सुरक्षा व्यवस्था होती हैं ! HSRP प्लेट पुनः प्रयोग न होने वाले लॉक से लैस होती है, जो वाहन चोरो को नंबर प्लेट हटाने और आसानी से नकल करने से रोकती हैं इसमें एक विशिष्ट पहचान संख्या, एक होलोग्राम और वाहन का पंजीकरण नंबर होता है ! ये सुरक्षा सुविधाएँ वाहनों को चोरी और अवैध गतिविधियों से बचाते हुए, HSRP Number Plate की नकली प्लेट को बनाना लगभग असंभव बना देती हैं !

See also  पीएम आवास के लिए आवेदन ऐसे करें ऑनलाइन 2024

Apply for Your HSRP Number Plate Online Overview

Name of the Title HSRP Number Plate Online Apply
विभाग का नाम परिवाहन विभाग
Official Website Click Here

HSRP Number Plate लगवाने के लाभ / फायदे

  • यह HSRP नंबर प्लेट सरकार के द्वारा सभी वाहनों के लिए अनिवार्य कर दी गई है !
  • HSRP नंबर प्लेट अन्य सभी नंबर प्लेट से बिलकुल अलग होती है !
  • HSRP नंबर प्लेट पर 7 अंको का यूनिक कोड होता है !
  • इस पर लगे कोड के माध्यम से आप सारी जानकारी कर सकते है !
  • देश के किसी भी हिस्से में यह मान्य है !
  • HSRP नंबर प्लेट में बने होलोग्राम की मदत से आप गाड़ी के बारे में सभी जानकारी कर सकते है !

HSRP Number Plate Online Apply

यदि आप High Security Number Plate ऑनलाइन आर्डर करना चाहते है तो इसके लिए आपको कही जाने की आवश्यकता नहीं है आप घर बैठे ही नंबर प्लेट को आर्डर कर अपने घर पर या डिस्ट्रीबुटर के पास मगवा सकते है जिसका पूरा प्रोसेस नीचे बताया गया है जिसे पढ़कर आप आसानी से HSRP Plate Oder कर पायेगें !

  • सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है !
  • इसके बाद आपको “High Security Registration Plate with Colour Sticker में “Book” के आप्शन पर क्लिक करना है !
Apply for Your HSRP Number Plate Online
  • अब आपके सामने Step 1 – Booking Details का पेज खुलकर आ जायेगा !
How to Easily Apply for Your HSRP Number Plate Online : हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन बनवाएं घर बैठे 2024
  • अपने राज्य का चयन करें !
  • वाहन का Registration Number दर्ज करें !
  • वाहन का Chassis तथा Engine Number दर्ज करें !
  • कैप्चा कोड दर्ज करके Click Here के आप्शन पर क्लिक करें !
  • अब यहाँ आपके वाहन की पूरी डिटेल ऑटोमेटिक आ जाएगी !
  • वाहन का प्रकार चुने !
  • Contact Information में आप अपना नाम, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और अपना पूरा पता दर्ज करें तथा Next के आप्शन पर क्लिक करें !
  • मोबाइल पर आया हुआ OTP दर्ज करें और Next के आप्शन पर क्लिक करें !
See also  ऑनलाइन डीबीटी का पैसा कैसे चेक करें, देखे पूरा प्रोसेस 2024

Step 2 – Fitment Location

  • Home Delivery आप्शन में आप सबसे पहले Number Plate के Delivery के आप्शन पर क्लिक करें !
  • यदि आप इस HSRP नंबर प्लेट को घर मांगना चाहते है तो पिनकोड दर्ज करें !
  • पिनकोड पर Delivery की उपलब्धता की जाँच करने के लिए पिनकोड दर्ज करें !
  • अन्यथा Dealer Appointment के आप्शन को चुने !
  • Dealer Appointment Book करने के लिये अपने राज्य और जनपद का नाम सेलेक्ट करें !
  • Dealer का पिनकोड दर्ज करें अन्यथा Go के आप्शन पर जाकर अपने जनपद के सभी डीलर की लिस्ट देख सकते है !
  • अपने Dealer का नाम चुने और Confirm Dealer के आप्शन पर क्लिक करें !

Step 3 – Appointment Slot

  • यहाँ पर आप Number Plate लगवाने के लिए जिस दिन फ्री हों उस दिन लगवा सकते है !
  • Slot Booking करने के लिए कोई एक ब्लैक कलर की डेट चुने !
  • Booking की Timing चुने !
  • Confirm & Proceed के आप्शन पर क्लिक करें !

Step 4 – Booking Summary

  • Booking के लिए दर्ज की सभी जानकारी को अच्छे से पढ़ लें Confirm & Proceed के आप्शन पर क्लिक करें !
  • ध्यान रहे Booking Confirm होने के बाद इसमें आप किसी भी प्रकार का Correction नहीं कर सकते है !

Step 5 – Verify Detail & Pay

  • इस आप्शन में आप अपने वाहन की HSRP Number Plate के लिए पड़ने वाली Fees को विस्तृत रूप से देख सकते है !
  • Number Plate को अपने वाहन में Fit कराने के लिए इसमें Charge जुड़ जाता है | इसलिए जब भी Number Plate लगवाने जाएँ तो अलग से Fitness का पैसा न दें !
  • यहाँ पर आपके Number Plate के लिए GST को जोड़कर Online Payment ले लिया जाता है !
  • Payment करने के लिए अपना Mobile Number दर्ज करें और Pay Online के आप्शन पर क्लिक करें !
  • पेमेंट करने के लिए यहाँ आप किसी भी प्रकार(Credit & Debit Card, Net Banking, UPI आदि से पेमेंट कर सकते है !
See also  Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana, Eligibility Benefits, Apply Online

Step 6 – Download Receipt

  • Payment करने के बाद आप अपने HSRP Number Plate की Order Summery को Download कर लें !
  • जिस दिन Number Plate को Dealer के पास लगवाने जाना है Receipt को साथ में लेकर जाएँ !

Track Order Status

  • आपको अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज कर जाना है !
  • इसके बाद आपको Menu में Track Order Status के आप्शन में क्लिक करना है !
  • सभी जानकारी को भरकर Search बटन पर क्लिक करना है !
  • आपके सामने आर्डर का स्टेटस खुलकर आ जायेगा !

इसके अलावा HSRP Fees की बात करें, तो यह निम्नलिखित है-

  • Two Wheeler : 250-600/-
  • Four Wheeler (Car) : 800-1500/-

उपरोक्त फीस लगभग है, हालाँकि यह डीलर के ऊपर निर्भर करता है.

How to Apply HSRP Number Plate – Direct Link

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आप तक सबसे पहले अपने इस Website के माध्यम से पहुँचाते रहेंगे sarkariyojanaguru.in, तो आप हमारे Website को फॉलो करना न भूलें !

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरुर करें !

इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद,,,,

नीचे दिए गये सोशल मिडिया के लिंक पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते है, जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुँच सके !

HSRP Number Plate Online Order
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments