उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता 2022: Edistrict.uk.gov.in रोजगार पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन

0
177

उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता 2022: edistrict.uk.gov.in रोजगार पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन || उत्तराखंड रोजगार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म  || rojgar.uk.gov.in registration || Uttarakhand Employment Registration Form – Status details also available here. राज्य सरकार उत्तराखंड प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी योजना लेकर आया है। जिसके माध्यम से प्रदेश के बरोजगार रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है। दूसरी योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता भी प्रदान किया जाता है। 

उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता 2022 || Uttarakhand Employment Registration

मित्रों अपने भारत देश की बात करें तो कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बाद से हमारे देश में बेरोजगारों की संख्या में बहुत अधिक बढ़ोतरी देखने को मिली है। और यह संख्या तेजी से बढ़ी रही है तो इसी संबंध में उत्तराखंड की सरकार एक योजना लेकर आई है जो है “उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता योजना 2022” और दूसरी योजना “उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण” है। पहले हम बेरोजगारी भत्ता योजना के बारे में बात करेंगे। तो चलिए जानते हैं:

उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है ?

इस योजना के तहत उन युवा व युवतियों को बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा, जो शिक्षित होते हुए भी उन्हें किसी प्रकार की रोजगार या नौकरी नहीं मिली है। उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता 2022 योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को उत्तराखंड राज्य का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।

इसमें ₹500 प्रतिमाह बारहवीं पास अभ्यार्थियों को, ₹750 प्रतिमाह ग्रेजुएट (स्नातक) कर चुके अभ्यार्थियों को और ₹1000 प्रतिमाह पोस्ट ग्रेजुएट (विधि स्नातक) कर चुके अभ्यार्थियों को भत्ता स्वरूप प्रदान किया जाएगा।

See also  [रजिस्ट्रेशन] झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता 2022: Rojgar.jharkhand.gov.in ऑनलाइन अप्लाई

Berojgari Bhatta Yojana Registration

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण योजना क्या हैं?

Uttarakhand Employment Registration Scheme के अंतर्गत राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए एक अच्छे रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। इसमें राज्य सरकार को भी प्रदेश की बेरोजगारी की समस्या का अच्छे से पता चल जाएगा और वह आने वाले समय में उत्तराखंड प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान कर सकेगी। इसके लिए रोजगार पंजीकरण की सुविधा शुरू की है। इसमें राज्य सरकार एक ही प्लेटफॉर्म पर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए पंजीकरण करने का मौका दे रही है और उनको विभिन्न क्षेत्रों में आने वाली नौकरी के अवसर देना है।

Highlights of Uttarakhand Berojgari Bhatta 2022-23

योजना के नाम “उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता” और “उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण”
योजना के प्रकार राज्य सरकार की योजना
राज्य उत्तराखंड
लाभार्थी प्रदेश के बेरोजगार युवा
योजना के उद्देश्य रोजगार के अवसर देना और वित्तीय सहायता देना
बेरोजगारी भत्ता राशि
  • बारहवीं पास : 500 रूपये प्रतिमाह
  • ग्रेजुएट (स्नातक) : 750 रूपये प्रतिमाह
  • पोस्ट ग्रेजुएट : 1000 रूपये प्रतिमाह
ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.uk.gov.in

तो आगे बढ़ते हैं और समझते हैं Uttarakhand Berojgari Bhatta 2022 के लिए आवेदन हेतु क्या मानदंड (Criteria) रहने वाली है? भत्ते को प्राप्त करने के लिए।

[Eligibility] उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता 2022: पात्रता या योग्यता की शर्तें 

अभ्यार्थियों को उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए इन मानदंडों (Criteria) का होना जरूरी है:-

  • 25 वर्ष न्यूनतम उम्र और 35 वर्ष अधिकतम उम्र अभ्यार्थी की होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी को उत्तराखंड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थी ही इस भत्ता के लिए आवेदन कर सकते है।
  • अभ्यर्थी न्यूनतम 12th पास होने चाहिए।
  • कोई सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी करने वाले अभ्यार्थी को इस भत्ता का लाभ नहीं मिलेगा।
  • 05 लाख रुपए से कम वार्षिक आय अभ्यर्थी के परिवार की होनी चाहिए।
  • 02 वर्ष तक अभ्यर्थी को भत्ता का लाभ प्राप्त होगा।
  • वैसे अभ्यार्थी जो रोजगार कार्यालय में 4 साल से Registered है,उन्हीं को बेरोजगारी भत्ता का लाभ प्राप्त होगा।
See also  [रजिस्ट्रेशन] दिल्ली बेरोजगारी भत्ता 2022: ऑनलाइन आवेदन, Delhi Berojgari Bhatta 2022

तो आइए पता करते हैं कैसे आप उत्तराखंड रोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

कैसे करें उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता 2022 के लिए Online Registration?

  1. पहले आपको उत्तराखंड की रोजगार के ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.uk.gov.in पर visit करना है।
  2. यहां आने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पे क्लिक करना है।
  3. फिर यहां आपके सामने एक नया वेब पेज खुलेगा और वहां एक option “New Job Seekers” होगा वहां आपको क्लिक करना है।
  4. अगला वेबपेज आपसे आपका जिला और रोजगार कार्यालय के बारे में पूछेगा तो आप select करके आगे बढ़े।
  5. फिर आप कैप्चा code fill कर दे।
  6. इसके बाद submit करके क्लिक कीजिये तो आपको एक नए वेब पेज पर बेरोजगारी भत्ता रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुलेगा।
  7. तो Registration Form Fill करके security code डालने के बाद अपना user name और password create कर लें।

Uttarakhand बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़:

  • अभ्यार्थी का पहचान पत्र
  • अभ्यार्थी का पासपोर्ट साइज फोटो
  • अभ्यार्थी का आधार कार्ड
  • Personal बैंक अकाउंट नंबर
  • Personal मोबाइल नंबर
  • अभ्यार्थी का निवास प्रमाण पत्र
  • 12वीं, स्नातक, विधि स्नातक का प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र(Birth Certificate)
  • आय प्रमाण पत्र(Incom Certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र(Caste Certificate)

Uttarakhand Berojgari Bhatta Application Form

Offline Process: तो अब बात करते हैं कैसे आप इसका ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले आप उत्तराखंड रोजगार भत्ता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, वहां पीडीएफ लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपका एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा।
  2. इसके बाद पीडीएफ फाइल का प्रिंट आउट निकाल ले। प्रिंटआउट वाले आवेदन फॉर्म में अपनी Details सही-सही Fill कर दें।
  3. इसके बाद जो भी हमने Documents बताए हैं जैसे अपनी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित और भी सभी आवश्यक Documents साथ में Attach कर दें।
  4. फिर इसे अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में जाकर जमा कराएं।

Direct Links for UK Berojgari Bhatta 2022 Registration

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण कैसे करें?

यदि आप उत्तराखंड राज्य के स्थाई निवासी है और रोजगार की तलाश कर रहे तो यह योजना आपके लिए है। आप वेबसाइट edistrict.uk.gov.in registration || रोजगार पंजीकरण करा सकते है। इसके लिए आपको ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये और नया पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। इसमें आपको “New Job Seekers” के विकल्प को चुने पंजीकरण करना होगा। उसके बाद आपकी योग्यता के अनुसार रोजगार के लिए संपर्क किया जाएगा। आप लॉगिन कर भी आवेदन स्थिति का पता कर सकते है।

See also  मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना - ऑनलाइन आवेदन, पात्रता एवं लाभ

FAQs – उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता 2022 || UK Employment Registration

प्रश्न: उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता योजना का क्या लाभ?

उत्तर: उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता 2022 योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ₹500 रूपये प्रतिमाह बारहवीं पास को, वहीं ₹750 प्रतिमाह ग्रेजुएट (स्नातक) कर चुके युवाओं को और ₹1000 रूपये प्रतिमाह पोस्ट ग्रेजुएट (विधि स्नातक) कर चुके अभ्यार्थियों को बेरोजगारी भत्ते के रूप में दो वर्षों के लिए प्रदान करेगी।

प्रश्न: उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण योजना का क्या लाभ?

उत्तर: Uttarakhand Employment Registration Yojana के माध्यम से प्रदेश के बेरोजगार युवा रोजगार के अवसर प्राप्त करेंगे। राज्य सरकार पंजीकृत बेरोजगारों को जल्द से जल्द रोजगार के मौके देगी। रोजगार पाने के लिए उनको कही भटकने के जरूरत नहीं होगी।

प्रश्न: रोजगार पंजीकरण उत्तराखंड के लिए कहाँ आवेदन करें?

उत्तर: Uttarakhand Rojgar Registration के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट edistict.uk.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।

प्रश्न: उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता 2022 आवेदन फॉर्म कहाँ से डाउनलोड करें?

उत्तर: आप उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता एप्लीकेशन फॉर्म rojgar.uk.gov.in आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। Direct डाउनलोड लिंक हमने पहले ही उपलब्ध करा दिया है।

निष्कर्ष (Conclusion): उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता 2022

तो दोस्तों, जैसा कि मैंने उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता से संबंधित सभी मुख्य तथ्य को यहां समझाने का प्रयत्न किया है, जैसे :- बेरोजगारी भत्ता क्या है? यह भत्ता किन्हे प्रदान की जाएगी?, आप इस भत्ते का लाभ कैसे ले सकते हैं?, Online or Offline दोनों तरीके से आप रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं ? और कौन-कौन से Documents की आवश्यकता है इत्यादि। इसलिए मैं आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी और आपको इससे सहायता मिली होगी। धन्यवाद, इसे अपना प्यार दें।

For any query about Uttarakhand Berojgari Bhatta Form || UK Employment Registration ask through leaving a comment below.