Saturday, February 22, 2025
HomeSarkari YojanaPan Card Reprint Kaise Kare 2025

Pan Card Reprint Kaise Kare 2025

- Advertisement -
- Advertisement -


Pan Card Reprint Kaise Kare 2025 :- अगर अपना पैन कार्ड किसी कारणवश उपयोग के लायक नहीं रहा है या पैन कार्ड खो गया है तो अब आप आसानी से एक नया पैन कार्ड घर बैठे मोबाइल से प्रिंट कराने का आर्डर कर प्राप्त कर सकते है ! इस लेख में हम आपको Pan Card Reprint Kaise Kare पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देगें जिसे पढ़कर आप आसानी से अपना पैन कार्ड प्रिंट कराकर घर पर प्राप्त कर सकते है !

पैन कार्ड रीप्रिंट आवेदन करने के पहले आपको अपने पैन कार्ड की जानकारी जैसे- पैन कार्ड नंबर, जन्मतिथि, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपने पास रखना है इससे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सरल हो जाएगी और बिना किसी परेशानी से अप दुबारा पैन कार्ड रीप्रिंट कर करवा सकते है ! इस लेख के अंत में हम आपको कुछ महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेगें जिससे आप आसानी से Pan Card Reprint करा पायेगें !

Pan Card Reprint Kaise Kare 2025 Overview

लेख का नाम  Pan Card Reprint Kaise Kare 2025
लेख का प्रकार  Latest Update
आवेदन मोड ऑनलाइन
शुल्क  ₹50 (कर सहित)

Pan Card Reprint Online Kaise Karen

अगर आपका पैन कार्ड खराब या खो गया है तो आप मात्र 50 रुपये में पैन कार्ड को घर बैठे मंगवा सकते है ! आज से समय पैन कार्ड की आवश्यकता बैंक से संबधित कार्यों को करने लिए एवं वित्तीय लेन-देन करने के लिए किया जाता है ! साथ ही यह इनकम टैक्स से सम्बंधित कार्यों के लिए भी काम आता है ! पैन कार्ड एक ऐसे दस्तावेज है जिसकी आधार पर आप अपनी पहचान की सत्यापित कर सकते है ! भारत में आयकर विभाग (Income Tax Department) के माध्यम से UTITSL और NSDL-TIN एवं आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से पैन कार्ड जारी किये जाते है !

See also  UP Vidhwa Pension Send Payment

पैन कार्ड का नंबर मुख्य रूप से 10 डिजिट होते है, जिसमे से पहले 5 करैक्टर हमेश अल्फाबेट और 4 अंक न्यूमेरिक के होते है और अंत में एक अल्फाबेट होता है ! यदि आपका पैन कार्ड खो जाये या खराब हो जाये तो ऐसे स्थिति में बस कुछ स्टेप के जरिये अप अपने Pan Card Reprint 2023 करवा सकते है !

पैन कार्ड मुख्य रूप के दो एजेंसी UTITSL और NSDL-TIN बनती है ! जिस भी एजेंसी से आपका पैन कार्ड बना है उसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप रीप्रिंट कर सकते है ! अगर आपको यह पता नहीं है कि आपका पैन कार्ड किस एजेंसी से बना है तो अप एक-एक कर दो अधिकारिक वेबसाइट पर अपनी डिटेल्स भरकर चेक कर सकते है !

पैन कार्ड को रीप्रिंट करवाकर घर पर डिलीवर करने के लिए आपको कुछ शुल्क राशि का भुगतान करना होगा !

  • यदि अप भारत से कहीं बाहर अन्य देशों में निवासरत है उसी पते पर अपने पैन कार्ड को डिलीवर करवाना है तो आपको 959 रुपये की भुगतान करना होगा !
  • भारत में किसी भी जगह पैन कार्ड रीप्रिंट कराकर होम डिलीवरी हेतु आपको मात्र 50 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा !
  • सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना है |
  • इसके बाद आपको पैन कार्ड, आधार नंबर और जन्मतिथि दर्ज करना है, फिर चेक बॉक्स को चेक करें और कैप्चा डालकर Sumbit पर पर क्लिक करना है |
Pan Card Reprint Kaise Kare 2025
  • इसके बाद आपकी डिटेल्स आ जाएगी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, एड्रेस आदि |
  • अब आपको OTP वेरीफाई कराने के लिए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर टिक करके Generate OTP पर क्लिक करना है |
  • अब आपको OTP डालकर Validate पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको 50 रुपये की भुगतान करना है |
  • I Agree पर टिक करके Procced To Payment बटन पर क्लिक करना है और 50 रुपये का भुगतान करना है |
  • भुगतान सफलतापूर्वक होने के बाद आपको Generate and Print Payment Receipt पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद Receipt आ जाएगी जिसको आपको डाउनलोड या प्रिंट कर लेना लेना है |
  • Receipt में आपको ट्रैकिंग नंबर मिल जायेगा |
  • स्टेटस चेक करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना है |
  • आपको Reprint होकर पैन कार्ड 7-10 दिन में आपके एड्रेस पर डाक द्वारा आ जाता है |
See also  Mangalore University Result 2024, Marksheet Download, mangaloreuniversity.ac.in
  • सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना है |
  • इसके बाद आपको पैन कार्ड, आधार नंबर और जन्मतिथि दर्ज करना है, और कैप्चा डालकर Sumbit पर क्लिक करना है |
Pan Card Reprint Kaise Kare 2025 - Physical Pan Card Apply Online
  • इसके बाद आपकी डिटेल्स आ जाएगी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, एड्रेस आदि |
  • आपके पैन कार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक है वह चालू होना चाहिए |
  • I Agree पर टिक करके Get OTP पर क्लिक करना है |
  • अब आपको OTP डालकर Sumbit करना है |
  • अब आपको 50 रुपये का भुगतान करना है |
  • सफलतापूर्वक भुगतान होने के बाद आपको रिसीप्ट मिल जाएगी |
  • आपको e-Pan Card ईमेल पर भी आएगा |
  • 7-10 दिन में आपका पैन कार्ड Reprint होकर मिल जाता है |

Pan Card Reprint Kaise Kare 2025 – Direct Link

निष्कर्ष

दोस्तों,इस लेख में हमने आपको विस्तार से बताया कि कैसे आप अपने Pan Card Reprint Kaise Kare करवा सकते हैं, यदि आपका पैन कार्ड गुम हो गया है, फट गया है या खराब हो गया है, तो आप ऊपर बताए गए ऑनलाइन तरीके से नया पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे शेयर करें तथा कमेंट में अपने सवाल जरूर पूछें !

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

UPSC CMS Exam 2025

AHVD Assam Recruitment 2025

RSSB Patwari Recruitment 2025

Recent Comments