Saturday, April 19, 2025
HomeSarkari YojanaPFMS की वेबसाइट क्यों नहीं चल रही, कब तक चलेगी जाने पूरी...

PFMS की वेबसाइट क्यों नहीं चल रही, कब तक चलेगी जाने पूरी जानकारी

- Advertisement -
- Advertisement -


PFMS Payment Status Check Problem :- कुछ दिनों से PFMS (Public Financial Management System) का पोर्टल नहीं चल रहा है लाभार्थियों को पेमेंट स्टेटस चेक नहीं हो पा रहा है एरर देखने को मिल रहा है ! बहुत से सरकारी योजना जैसे पेंशन, स्कालरशिप, PMMVY Scheme, गैस सब्सिडी आदि योजनाओं का पैसा चेक नहीं हो रहा है जिससे लाभार्थियों को परेशानी हो रही है और यह मन में सवाल है कि पोर्टल क्यों बंद है कब तक चलेगा !

इस लेख में हम आपको बताएगें कि आखिर PFMS पोर्टल पर पेमेंट स्टेटस चेक क्यों नहीं हो रहा है और कब तक स्टेटस चेक होगा सारी जानकारी नीचे विस्तार में बताई जा रही है जिससे आपके सभी सवालों के समस्या का समाधान हो जायेगा ! Check Pension Payment Status

PFMS Payment Status Check Problem Overivew

लेख का नाम PFMS Payment Status Check Problem
लेख का प्रकार सरकारी योजना
माध्यम ऑनलाइन
प्रक्रिया लेख को पूरा पढ़ें !
अधिकारिक वेबसाइट Click Here

PFMS Se Payment Kaise Check Kare

आप सभी को बता दूँ कि PFMS पोर्टल के माध्यम से आप किसी भी सरकारी योजना का पैसा ऑनलाइन अपने मोबाइल के माध्यम से चेक कर सकते है ! ऐसे में कई लाभार्थी ऐसे है जिन्हें अपने पेंशन पेमेंट या गैस सब्सिडी का पैसा, बजीफा का पैसा, सुमंगला योजना का पैसा आदि योजनाओं का पैसा चेक करना है, लेकिन पेमेंट चेक नहीं हो पा रहा है ! इस तरह का एरर देखने को मिल रहा है !

PFMS Payment Status Check Problem

पीएफएमएस पोर्टल कब चालू होगा ? – PFMS Portal Kab Chalega

PFMS पोर्टल कुछ दिनों के नहीं चल रहा है पेमेंट स्टेटस चेक नहीं हो पा रहे है क्योकिं मार्च क्लोजिंग चल रहा है 31 march के बाद पोर्टल पर पेमेंट स्टेटस चेक होना शुरू हो जायेगा ! आपको बता दूँ कि 1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो रहा है इसलिए pfms पोर्टल पेमेंट स्टेटस चेक करने का ऑप्शन बंद है ! 1 या 2 अप्रैल से pfms पर पेमेंट स्टेटस चेक होना शुरू हो सकता है तब तक इंतजार करें !

See also  MP DElEd Result 2024, 1st & 2nd Year Marksheet, mpresults.nic.in

PFMS Se Payment Status Kaise Dekhe 2025

1- सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है !

2- इसके बाद आपको Payment Status के ऑप्शन में जाकर DBT Status Tracker के विकल्प पर क्लिक करना है !

3- अब स्कीम का चयन करना है !

4- रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा दर्ज कर Searchके बटन पर क्लिक करना है !

5- अब आपके सामने पेमेंट का स्टेटस खुलकर आ जायेगा !

उपरोक्त बताये गये प्रोसेस से आप आसानी से अपना पेमेंट का स्टेटस देख सकते है !

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments