Sunday, December 22, 2024
HomeSarkari YojanaUP Pension Payment Check Installment List

UP Pension Payment Check Installment List

- Advertisement -
- Advertisement -


UP Pension Payment Check Installment List :- यदि आपको यूपी की वृद्धा-विधवा और दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ मिलता है और जानना चाहते है कि कौन-कौन से क़िस्त का पैसा पहले मिल चूका है कितना पैसा मिला था तो आप घर बैठे ही ऑनलाइन Installment List को चेक कर सकते है !

अगर आप UP Pension Installment List को चेक करने का प्रोसेस जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ें ! हम आपको बताएगें कि कैसे आप पता कर सकते है कि आपको किन-किन किस्तों का पैसा पहले मिला चूका है कितना पैसा मिला है ! क़िस्त लिस्ट चेक करने का पूरा प्रोसेस नीचे बताया जा रहा है जिसे पढ़कर आसानी से लिस्ट को चेक कर पायेगें !

यूपी वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन क्या है ?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बुजुर्गों, विकलांगो, विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु पेंशन स्कीम की शुरुआत की है | इस योजना के अंर्तगत सरकार द्वारा 1000 रुपये एवं कुष्ठावस्था पेंशन 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाती है, इसका पैसा हर तीन-तीन माह में जारी किया जाता है | इस योजना का लाभ प्राप्त कर बुजुर्गों, विकलांगो, विधवा महिलाओं अपना जीवन अच्छे के व्यतीत कर सकते है और आत्मनिर्भर बन सकते है | यूपी राज्य के नागरिकों के लिए एक लाभकारी पेंशन स्कीम है |

UP Pension Payment 2024 Installment Suchi

कई पेंशनर को पता नहीं होता है कि उनको किस क़िस्त का पैसा पहले मिला चूका है कौन-कौन किस्तों का बाकी है, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है हम आपको बताएगें कि कैसे आप 2024 में किन-किन किस्तों का पैसा आपको पहले मिला है, कितना पैसा मिला है पूरी जानकारी ऑनलाइन ही पता कर सकते है !

See also  PM Awas Yojana Online Form Apply 2024

UP Pension Payment Check Installment List

  • सबसे पहले आपको एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |
  • इसके बाद आपको होम पेज पर अपने स्कीम (वृद्धा-विधवा-दिव्यांग) पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको आवेदक लॉग इन पर क्लिक करना है |
  • अब आपको अपनी डिटेल्स जैसे – रजिस्ट्रेशन संख्या और मोबाइल नंबर दर्ज कर Login करना है |
  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने Dashboard ओपन हो जायेगा|
  • अब आपको Print Application के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
 UP Pension Check Status 2025 UP Pension Check Status 2025
  • आपके सामने फॉर्म का स्टेटस आ जायेगा आपको नीचे आना है !
UP Pension Payment Check Installment List
  • यहाँ पर आपको प्रथम त्रैमासिक,द्वितीय त्रैमासिक, तृतीय त्रैमासिक, चतुर्थ त्रैमासिक 4 नई किस्तों देखने को मिले जाएगी
  • जिसमे आपको Quarter Wise पेमेंट दिया होगा Q1 2024-25 (अप्रैल-मई-जून), Q2 2024-25 (जुलाई,अगस्त, सितम्बर), Q3 2024-25 (अक्टूबर, नवम्बर दिसम्बर) Q4 2024-25 (जनवरी,फ़रवरी,मार्च) एक वित्तीय वर्ष का रिकॉर्ड देखने को मिल जाता है साथ ही कितना पैसा मिला यह भी देख सकते है !
  • इस तरह से आप किन-किन किस्तों का पैसा मिल चूका है उसको पता कर पायेगें !

आवेदन की स्थिति में दिए गये महत्वपूर्ण बिंदु

  • BDO/SDM Action Status :- Approved On (Date) होना चाहिए, यदि Pending दिखा रहा है तो इंतजार करें !
  • DWO Action Status :- Approval Process flow Completed On Date होना चाहिए, यदि Pending दिखा रहा है तो इंतजार करें !
  • PFMS Status :- Accepted होना चाहिए, यदि Pending दिखा रहा है तो इंतजार करें !
  • Reverification Status :- Approved होना चाहिए, यदि Pending दिखा रहा है तो इंतजार करें !
  • आधार सत्यापन :- Verified on Date होना चाहिए, यदि Pending दिखा रहा है तो KYC करें !
  • Rejected form PFMS with reason – UID NEVER ENABLE FOR DBT Response date दिखा रहा है तो आपको अपने बैंक खाते में DBT को Enable यानि चालू करना चाहिए इसके लिए बैंक में संपर्क करें !
See also  पीएम विश्वकर्मा आवेदन स्टेटस यहाँ से चेक करें ऑनलाइन

Check UP Pension Status 2025 – Direct Link

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आप तक सबसे पहले अपने इस Website के माध्यम से पहुँचाते रहेंगे sarkariyojanaguru.in, तो आप हमारे Website को फॉलो करना न भूलें !

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरुर करें !

इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद,,,,

नीचे दिए गये सोशल मिडिया के लिंक पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते है, जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुँच सके !

UP Old Age Pension Status Check Online
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments